Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFraud Investigation Assistant Accountant and Senior Assistant Accused of Holding Unauthorized Financial Records

सहायक लेखाकार और वरिष्ठ सहायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Hardoi News - हरदोई में सहायक लेखाकार सुशील कुमार और वरिष्ठ सहायक अतुल कुमार अवस्थी पर वित्तीय वर्ष 2011-2012 से 2018-19 तक के अभिलेख अनधिकृत रूप से रखने का आरोप है। खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 15 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई। वित्तीय वर्ष 2011- 2012 से 2018-19 तक के अभिलेख अनाधिकृत रूप से अपने पास रखने के आरोप में सहायक लेखाकार और वरिष्ठ सहायक पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लखनऊ के मोहल्ला रामनगर बालागंज निवासी सुशील कुमार विकासखंड बेहंदर में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वह बिलग्राम मल्लावां में तैनात हैं। बेहंदर विकासखंड में रायबरेली के रानादेवी माधव मार्ग लालगंज निवासी अतुल कुमार अवस्थी वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। वह वर्तमान में विकासखंड बावन में तैनात हैं। बेहंदर ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने 14 जनवरी 2025 को तहरीर देकर सुशील कुमार और अतुल कुमार अवस्थी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी वित्तीय वर्ष 2011-2012 से 2018 -2019 तक के अनिस्तारित ऑडिट प्रस्ताव अनाधिकृत रूप से अपने पास रखे हैं। कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए। तबादले के बाद चार्ज हस्तांतरण की छाया प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है। मामले की जांच उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार को सौंप दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें