Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईFraud Case Filed Against Four for Fake Land Deed in Harpalpur

महिला समेत चार लोगों पर फर्जी बैनामा कराने में मुकदमा दर्ज

हरपालपुर में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। राधेश्याम ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसे 2 लाख 75 हजार रुपये धोखाधड़ी से लिए और एक अज्ञात महिला के नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 13 Sep 2024 07:53 PM
share Share

हरपालपुर। महिला सहित चार लोगों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी कर जमीन का फर्जी बैनामा किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर मजरा तिथिगांव निवासी राधेश्याम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पूरनपुर गांव निवासी मुनेंद्र, मौजीराम निवासी मिश्रनपुरवा, गोविंद सिंह निवासी अरहुली मजरा बमरौली ने तीन जून को उससे 2 लाख 75 हजार रूपये धोखाधड़ी से ले लिए, एक अज्ञात जालसाज महिला को सुनीता पत्नी मुन्ने निवासी लखनौर थाना पाली बनाकर उससे 660 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करा दिया। जब पीड़ित ने मौके पर अपनी जमीन का कब्जा करने का प्रयास किया, तब पता चला कि किसी अज्ञात महिला ने उसे फर्जी बैनामा कर दिया है। पीड़ित ने आरोपितों से अपने पैसों की मांग की तब सभी आरोपित उसे जानमाल की धमकी देने लगे। एसपी के निर्देश पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें