सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
सांडी में सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चारों बदमाशों के कब्जे से काफी कुछ सामान व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जहां से जेल भेज दिया गया है।
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि 10 अक्तूबर को सांडी कस्बे के निवासी सर्राफा व्यापारी शीलू गुप्ता मंदिर में दर्शन करने के लिए गए हुए थे। वहीं पर व्यापारी से लूटने के लिए बदमाशों ने झपट्टा मारा। इसका विरोध करने पर उसको गोली मारकर उससे बैग लूट लिया गया था। बैग में 20 रुपए व अन्य कागज मौजूद थे। इस मामले में पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर अच्छू पाठक उर्फ विशाल निवासी नौशहरा थाना सांडी व दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि लूट के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल सिंह यादव व बिलग्राम सीओ के साथ सांडी थाना प्रभारी अनिल सक्सेना को लगाया था। एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली एक सूचना पर मुठभेड़ के दौरान सांडी तिराहे से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में इस तरह से बदमाशों ने बताए नाम
पुलिस ने जब पूछताछ की तो अपना नाम व पता अच्छू पाठक उर्फ विशाल, शेखर रावत निवासी भटपुरी थाना सांडी, मन्नू शुक्ला उर्फ श्रीकांत निवासी सिंघनपुर थाना कबरई जनपद महोबा व सूरज उर्फ अमित निवासी बसरिया थाना पाली बताया। पुलिस का दावा है कि चारों ने मिलकर सांडी में लूट की वारदत को भी कबूल किया।
इस तरह से हुई बरामदगी
पुलिस ने इन चारों बदमाशों के कब्जे से लूट का माल तीन अवैध असलहा, घटना में प्रयुक्त बाइक, दस हजार की नगदी , आधार कार्ड,पैनकार्ड एकटीएम पासबुक, एक चाकू बरामद की गई।
खलनायक गैंग से जुड़ा है मुख्य अभियुक्त अच्छू पाठक
इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित अच्छू पाठक खलनायक गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके ऊपर 8 मुकदमें पहले से दर्ज हैं। वही सत्ता पक्ष नेताओ से भी जुड़े होने की चर्चा है। एक पार्टी के कद्दावर नेता के साथ उसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पुलिस टीम को एसपी ने दिया बीस हजार का ईनाम
इस लूट की वारदात को खुलासा करने में सांडी एसओ अनिल सक्सेना, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,लाल बहादुर सिंह,रजनीश त्रिपाठी, हेडसिपाही मुन्नालाल मिश्रा,सिपाही जयपाल, प्रतीक यादव, आशीष यादव को एसपी ओर से नगद पुस्कार देने की बात कही गई। इनाम के तौर पर 20 हजार रुपये मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।