ससुराली जनों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में धर्म परिवर्तन कराने का दबाव डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित बलराम ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। आरोप है कि ससुर और अन्य रिश्तेदारों ने धर्म...
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने वीडियो जारी कर व पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भिठरिया निवासी बलराम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पत्नी के साथ लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है। 16 सितंबर को उसकी पत्नी को फालिस का अटैक पड़ा था। उसके इलाज के बाद वह गांव ले आया था। यहां निजी डाक्टर से अपना इलाज करा रहा था। इस बीच उसकी पत्नी ने कहा कि वह उसे मायके ले जाएगा, तभी ठीक होगी। इस पर वह अपनी पत्नी को रैपालपुर गांव ले गया।
बलराम का आरोप है कि वहां पर मौजूद उसके ससुर श्यामू निवासी रैपालपुर थाना बेनीगंज, उसके साढू राजकुमार, भाना निवासी सुखई पुरवा, सीताराम, सावित्री निवासी परिहावां कोतवाली सण्डीला ने उस पर एक राय होकर दबाव बनाया। कहाकि धर्म परिवर्तन कर लो तभी उसकी पत्नी ठीक हो पाएगी। जब उसने इसका विरोध किया तो सभी एक राय होकर गाली गलौज करने लगे, उसे पीटा। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बेनीगंज कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया तहरीर मिली है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।