Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईForced Religious Conversion Allegations in Beniganj Victim Seeks Justice

ससुराली जनों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में धर्म परिवर्तन कराने का दबाव डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित बलराम ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। आरोप है कि ससुर और अन्य रिश्तेदारों ने धर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 23 Sep 2024 12:03 AM
share Share

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने वीडियो जारी कर व पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भिठरिया निवासी बलराम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पत्नी के साथ लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है। 16 सितंबर को उसकी पत्नी को फालिस का अटैक पड़ा था। उसके इलाज के बाद वह गांव ले आया था। यहां निजी डाक्टर से अपना इलाज करा रहा था। इस बीच उसकी पत्नी ने कहा कि वह उसे मायके ले जाएगा, तभी ठीक होगी। इस पर वह अपनी पत्नी को रैपालपुर गांव ले गया।

बलराम का आरोप है कि वहां पर मौजूद उसके ससुर श्यामू निवासी रैपालपुर थाना बेनीगंज, उसके साढू राजकुमार, भाना निवासी सुखई पुरवा, सीताराम, सावित्री निवासी परिहावां कोतवाली सण्डीला ने उस पर एक राय होकर दबाव बनाया। कहाकि धर्म परिवर्तन कर लो तभी उसकी पत्नी ठीक हो पाएगी। जब उसने इसका विरोध किया तो सभी एक राय होकर गाली गलौज करने लगे, उसे पीटा। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बेनीगंज कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया तहरीर मिली है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें