Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईFlooding Crisis in Ganga and Ramganga Villages Affected Rescue Operations Underway

गंगा और रामगंगा डुबा रही गांव और सड़कें, डूबने से वृद्धा की मौत

गंगा और रामगंगा की सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि ने कटरी और कटियारी क्षेत्र में स्थिति को गंभीर बना दिया है। कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जबकि एक महिला की मौत हो गई है। राहत कार्य जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 19 Sep 2024 07:53 PM
share Share

गंगा और रामगंगा समेत सहायक नदियों के बढ़ते जलस्तर ने कटरी और कटियारी क्षेत्र की स्थिति दयनीय बना रखी है। आलम यह है कि रामगंगा की सहायक कुण्डा और गंभीरी में आई बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है, तो गंगा और कुंडा के पानी मिलने से जिंगनी चौंगवा गांव के साथ ही कन्नौज जाने वाला मार्ग डूब गया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। वहीं हरपालपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है। एक ओर गर्रा और उससे जुड़े सुखेता नाले का पानी कम होने से डूब रहे दलित बस्ती चुन्नीपुरवा समेत कस्बे के निचले इलाके भगहर, मयोढ़ा, मदारपुर, मोहद्दीनपुर, गंजरी नोनखारा के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर गंगा और रामगंगा से जुड़े कुण्डा गंभीरी से ब्लाक क्षेत्र के चन्द्रमपुर, कटरी-छोछपुर, श्रीमऊ, उमरौली, मंसूरपुर, जिगनी चौगवां के साथ ही कन्नौज जाने वाले डामर रोड के इलाके डूबने लगे हैं। यही नही रामगंगा से जुड़ी गंभीरी के जलस्तर में वृद्धि से भदार फादुल्लापुर, कुचिला विजना के इलाकों में सड़कों पर पानी आ गया है। ब्लॉक क्षेत्र में एक ओर गर्रा नदी के गिर रहे जलस्तर से प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम संजय अग्रहरि ने बताया कि प्रत्येक ग्रामसभा में आवागमन के लिए के लिए दो-दो नाव लगाई गई है। स्वास्थ्य टीम और दवाइयों की उपलब्धता के साथ लोगों को दो स्टीमर लगाए गए हैं। उनकी ओर से एक दो दिन में पानी कम होने की उम्मीद जताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें