गर्रा, गंगा और रामगंगा से आधा दर्जन सड़कें बेहाल
करीब डेढ़ माह पहले गर्रा और रामगंगा की बाढ़ से कई सड़कें तबाह हो गई हैं। इससे एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है। पीडब्लूडी विभाग अभी तक मरम्मत नहीं कर सका है।...
करीब डेढ़ माह पहले गर्रा नदी की बाढ़ से तबाह आधा दर्जन सड़के अभी मरम्मत नही हो पाई थी कि बीते दिनो गंगा और रामगंगा की बाढ़ से भी कई सड़कें तबाह हो गई। इससे ब्लाक मुख्यालय आने में एक दर्जन गावों के ग्रामीणों का आवागमन मुश्किलो भरा बना हुआ है। पीडब्लूडी विभाग अभी तक कोई भी मार्ग की मरम्मत नही करा सका है। बीते दिनों गर्रा नही में आई बाढ़ से क्षेत्र के भानापुर - बम्टापुर जाने वाले मार्ग पर रौरा में डामर रोड कट गई। यही नही अलियापुर मे छितरामऊ पुल से सांडी आने वाला डामर मार्ग भी कट जाने से ग्रामीण लंबा फेरा लगाकर ब्लाक मुख्यालय पहुंच रहे है। नयागांव से रोरा और रौरा से तड़ौरा, सठियामऊ से मानीमऊ, कैखाई से बरण्डारी, सांडी से जरौली नेवादा जाने वाला मार्ग भी बाढ़ के पानी से कट गया। इसके बाद बीते दिनों राम गंगा के कुण्डा- गंभीरी में आई बाढ़ से चन्दऊ से कटरी छोछपुर के अंधइया, चन्द्रमपुर के दुलारपुर से बृजवासी पुरवा, भदार से श्रीमऊ मार्ग बुरी तरह से डैमेज हो गया है। गंगा और रामगंगा और गंगा की बाढ़ ने जिगनी गांव में कन्नौज जाने वाले मार्ग की बजरी बहा दी है।
गर्रा प्रभावित नयागांव से जरौली नेवादा सड़को पर पीडब्लूडी विभाग की ओर से मिट्टी डलवाई गई है। लेकिन बजरी के साथ डामर सड़को की मरम्मत नही होने से इन सड़को समेत प्रभावित सड़कों पर आवागमन दुरुह बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुमन्त कुमार का कहना है कि छानबीन कराई जा रही है। बाढ़ के कारण जो भी सड़कें कटान से क्षतिग्रस्त हुई हैं उनकी कार्ययोजना बनाकर मरम्मत कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।