Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईFlood-Damaged Bridge in Harpalpur Leaves Children Stranded Forced to Use Boats for School Commute

पुलिया न होने से नाव पर जा रहे स्कूल

हरपालपुर क्षेत्र के दयालपुर और नाऊपुरवा के बीच बाढ़ में टूटी पुलिया अब तक नहीं बनी है। बच्चों को नाव से स्कूल जाना पड़ रहा है। एसडीएम ने बच्चों को नजदीकी स्कूल में पढ़ाई की सुविधा दी है। पुलिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 13 Aug 2024 08:52 PM
share Share

हरपालपुर, संवाददाता। विकास खंड हरपालपुर के ग्राम पंचायत दयालपुर के गांव नाऊपुरवा व दयालपुर के बीच गम्भीरी नदी में बनी पाइप वाली पुलिया एक वर्ष पहले बाढ़ आने से बहने के बाद बनाई नहीं गई है। इससे बच्चों व ग्रामीणों को आने जाने में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। एसडीएम ने निकट के स्कूल मे बच्चों को पढ़ने की सुविधा मुहैया कराई है।हरपालपुर क्षेत्र के दयालपुर व नाऊपुरवा का बाढ़ आने से संपर्क टूट गया है। लालापुरवा तथा किर्तियापुर के सैकड़ो बच्चे नाव से नदी पार कर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। आरएन सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक अमित सिंह ने बताया पिछले साल बाढ़ मे पाइप वाली पुलिया टूट गई थी। तहसील प्रशासन ने संज्ञान भी लिया था और पुलिया को बनवाने के लिए भी कहा गया था। मामले की जानकारी पाकर मंगलवार को मौके पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर ने नाव से बच्चों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गम्भीरी नदी में पुलिया निर्माण की मांग को उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा है। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया नाव से नदी पार कर नाऊपुरवा प्राथमिक विद्यालय में जाने वाले लालापुरवा व किर्तियापुर के 24 बच्चों को कीर्तियापुर संविलियन विद्यालय में अटैच कर दिया गया है। अब समस्या का समाधान न होने तक वहां पढ़ाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें