मुण्डन संस्कार में फोड़े गए गोले से जली गन्ना और गेहूं की फसल
Hardoi News - सांडी के गांव नवाबगंज में मुण्डन संस्कार के दौरान आतिशबाजी से खेत में आग लग गई। इससे तीन किसानों की गन्ना और गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और ट्रैक्टर से आग पर काबू पाया।...
सांडी। मुण्डन संस्कार के दौरान खुशी मनाने के लिए अतिशबाजी में फोड़े गए गोले की चिन्गारी खेत में पहुंच गई। इससे तीन किसानों की गन्ना समेत गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। शनिवार की दोपहर क्षेत्र के गांव नवाबगंज निवासी राघवेन्द्र के गन्ने के खेत में आग भड़क गई। ग्रामीणों के मुताबिक गांव निवासी आशाराम के नाती के मुण्डन संस्कार में आए लोगों की ओर से फोड़ी गई आतिशबाजी का एक गोला खेत में गिर जाने से आग लग गई। आग से पड़ोसी कपिल, देवेंद्र समेत अन्य किसानों की करीब नौ बीघा गन्ना फसल जलकर खाक हो गई। जबकि बगल में स्थित तारा के खेत में खड़ी करीब डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी गई । खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की पहुंची। इसके बाद वह गाड़ी बैरंग लौट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।