Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFire Breaks Out at Shoe Store in Bilgram Due to Short Circuit Quick Police Response Prevents Major Loss

जूता चप्पल की दुकान में लगी आग से हजारों का सामान स्वाहा

Hardoi News - बिलग्राम में हारून शू सेंटर में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पुलिस की तत्परता से फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, जिसने आग को बुझा दिया। हालांकि, आग से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 14 Sep 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

बिलग्राम (हरदोई)। बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से एक जूता-चप्पल की दुकान में आग लग गई। गश्त कर रही पुलिस ने आग की लपटे उठती देखी तो फायर बिग्रेड को सूचना दी। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। तब तक हजारों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिलग्राम मुख्य चौराहे पर हारून शू सेंटर के नाम से चप्पल जूते की दुकान है। इसमें बीती रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देर रात धुआं उठता देख पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना की। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया और एक बड़ा नुकसान होते-होते बचा है।

प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव की सूचना पर फायर ब्रिगेड विभाग से फायरमैन अमन द्विवेदी, करुणा शंकर, दीपक कुमार समेत पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया गया। दुकानदार हारुन ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की सूझबूझ से एक बड़े नुकसान होने की घटना को रोका गया है। इसको लेकर आसपास के दुकानदार लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें