मुर्गी फार्म में लगी आग से लाखों का नुकसान
Hardoi News - पाली के निजामपुर गांव में मोहम्मद मंसूब खां का मुर्गी फार्म 13 नवंबर 2024 को आगजनी का शिकार हुआ। यह आग हनीफ खां द्वारा रंजिश के चलते लगाई गई, जिससे खां को छह लाख रुपये का नुकसान हुआ। मामले की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 8 Dec 2024 05:54 PM
पाली। गांव निजामपुर निवासी मोहम्मद मंसूब खां ने तहरीर देते हुए बताया कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में मुर्गी फार्म खोला था। 20 नवम्बर 2024 को मुर्गी के चूजे आने थे। उससे पहले 13 नवम्बर 2024 को रात दो बजे के आसपास गांव के हनीफ खां ने रंजिशन मुर्गी फार्म को आग लगाकर जला दिया। बताया कि आग लगने से करीब छह लाख का नुकसान हुआ है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने बताया कि अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।