Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFinancial Irregularities in Gram Panchayat Lead to Notices for Village Head and Secretary in Hardoi

प्रधान की कुर्सी पर जमे मिले प्रतिनिधि, गिरेगी गाज

Hardoi News - हरदोई जिले के फतियापुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच के दौरान वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। ग्राम प्रधान की कुर्सी पर दूसरे व्यक्ति के बैठे पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 26 Feb 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
प्रधान की कुर्सी पर जमे मिले प्रतिनिधि, गिरेगी गाज

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में ग्राम पंचायत में जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण में ग्राम प्रधान की सीट पर प्रतिनिधि जमे मिले। विकास कार्यों की जांच में भी बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने वित्तीय अनियमितता में प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का जिम्मेदार मानते हुए नोटिस जारी किया है। मामला सुरसा विकास खंड की फतियापुर ग्राम पंचायत का है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया पंचायत घर के निरीक्षण में प्रधान कक्ष में ग्राम प्रधान की कुर्सी पर कोई अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। वहीं जब विकास कार्यों की जांच करवाई गई तो वित्तीय वर्ष में 22 लाख 47 हजार 209 रुपये व्यय किए गए पर जिम्मेदार पत्रावली नहीं उपलब्ध करवा सके। वाउचर की जांच में राधेश्याम के मकान से हरदयाल के मकान तक इंटरलॉक एवं नाली पर चार लाख 78 हजार से अधिक धनराशि व्यय की गई थी, पर जो कार्य मिला वो राधेश्याम के मकान से दयाराम के मकान तक ही था, यह कार्य ऑनलाइन रिपोर्ट में दिख रहा था। धनराशि बिना टेंडर के ही व्यय की गई थी, टीडीएस की कटौती नहीं की गई थी, पूर्व में बनी नाली के ऊपर दो रद्दे लगा कर धनराशि व्यय दिखाई गई। नाली में किसी भी स्थान पर सिल्ट कैचर नहीं बने थे। ऐसे में ग्राम प्रधान, सचिव एवं कंसल्टेंट इंजीनियर को जिम्मेदार मानते हुए सरकारी धनराशि के दुरुपयोग पर नोटिस जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें