Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFatal Bike-Car Collision in Hardoi Young Man Dies Returning from Cousin s Funeral

अंतिम संस्कार से वापस घर लौट रहे चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत, रिश्तेदार जख्मी

Hardoi News - हरदोई में एक बाइक-कार की भिड़ंत में बाइक सवार रजनीश कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार घायल हो गया। रजनीश अपने चचेरे भाई के अंतिम संस्कार से लौट रहा था। हादसा लोनार थानाक्षेत्र में हुआ। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 21 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
अंतिम संस्कार से वापस घर लौट रहे चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत, रिश्तेदार जख्मी

हरदोई। हरदोई जगदीशपुर मार्ग पर लोनार थानाक्षेत्र में न्यौरा देव और जगदीशपुर गांव के बीच में बाइक-कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चचेरे भाई के अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा रिश्तेदार घायल हो गया। लोनार थानाक्षेत्र के बावन कस्बा के मोहल्ला बाजार थोक निवासी रजनीश कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था। उसके चचेरे भाई मुनेश कुमार का बुधवार को निधन हो गया था। अंतिम संस्कार गुरुवार को पांचाल घाट पर करने के लिए रजनीश अपने रिश्तेदार शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला गांव निवासी नीरज के साथ बाइक से गया था। शाम को वापस शाहाबाद होकर घर लौट रहा था। रास्ते में लोनार थानाक्षेत्र के जगदीशपुर मार्ग पर न्यौरा देव से पहले सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार रजनीश और नीरज घायल हो गया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने रजनीश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि नीरज भर्ती है। हादसे की जानकारी पर परिजनों में मातम पसर गया। हादसे के बाद कार को पकड़ लिया गया है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया, जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भरा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें