लोडर की टक्कर से अधेड़ की मौत
Hardoi News - हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सुन्नी गांव के पास दुर्गा मंदिर के पास एक लोडर ने 50 वर्षीय प्रेम कुमार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चालक मौके से भाग गया, लेकिन...

हरदोई, संवाददाता। हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सुन्नी गांव के पास स्थित दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की शाम को सड़क पार करते समय अधेड़ व्यक्ति को तेज रफ्तार से जा रहे लोडर ने टक्कर मार दी थी। जिससे घायल हो गया था। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। बघौली थाना क्षेत्र के पटकुइयां बरौली निवासी प्रेम कुमार 50 वर्ष शनिवार की शाम को मेला देखने के लिए जा रहा था। सुन्नी गांव के पास दुर्गा मंदिर के सामने हरदोई-लखनऊ मार्ग पर करते समय तेज रफ्तार से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी थी। जिससे प्रेम कुमार गिरकर घायल हो गया था। एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालामऊ ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गई। वहीं लोडर चालक गाड़ी लेकर मौके से भागा। लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी मुन्नी देवी व परिजन मौके पर पहुंचे। सभी का रो-रो कर हाल खराब है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।