Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFatal Accident in Shahabad Biker Killed Friend Injured in Hit-and-Run

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

Hardoi News - हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक अमर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके साथी विमलेश घायल हो गए। घटना तेज रफ्तार के कारण हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 27 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ी चांद खान के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। बेहटागोकुल थानाक्षेत्र के ग्राम सिधौली निवासी अमर सिंह अपने साथी विमलेश के साथ बाइक से गांव जा रहा था। शाहाबाद सांडी मार्ग पर जैसे ही गढ़ी चांद खान गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में गंभीर घायल अमर की कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विमलेश घायल हो गया। सूचना पाकर अपराध निरीक्षक शिव गोपाल मौके पर पहुंचे। घायल को सीएचसी भेजा गया है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस का कहना है कि हादसे को अंजाम देकर वाहम समेत अज्ञात चालक भाग निकला। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें