Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmers Union Demands Arrest of Revenue Officials in Corruption Case

भ्रष्टाचार केस में नामजद कर्मियों की हो गिरफ्तारी

Hardoi News - भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर भ्रष्टाचार के मामले में राजस्व और चकबंदी कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की है। 20 अप्रैल को बारामऊ गांव में आपदा राहत के गलत आहरण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 6 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार केस में नामजद कर्मियों की हो गिरफ्तारी

हरपालपुर। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा। भ्रष्टाचार के मुकदमे में नामजद राजस्व व चकबंदी कर्मियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम संजय अग्रहरि ने सवयाजपुर तहसील क्षेत्र के बारामऊ गांव में आपदा राहत का चार लाख रुपए गलत ढंग से आहरण करने के मामले में थाना अरवल में दिनांक 20 अप्रैल को संबंधित कथित लाभार्थी बारामऊ थाना अरवल निवासी पुतन्नी तथा उसके बेटे मुल्ला, ग्राम प्रधान जगपाल यादव तथा संबंधित राजस्व लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

इस केस में पुलिस ने ग्राम प्रधान जगपाल, कथित लाभार्थी पुतन्नी व मुल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई है। मांग की गई कि गलत ढंग से की गई बरासत के मामले में आरोपित चकबंदी विभाग के चकबंदी लेखपाल तथा चकबंदी कर्ता के विरुद्ध अलग से अभियोग दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी कराई जाए। चेतावनी दी कि मामले में शामिल दोषी कर्मियों के खिलाफ यदि शीघ्र कार्यवाही न की गई तो भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के कार्यकर्ता एक सप्ताह बाद जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें