Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmers Suffer Crop Loss Due to Water Accumulation from Pond Beautification Work in Hardoi

तालाब का सौंदर्यीकरण किसानों के लिए बना जी का जंजाल

Hardoi News - हरदोई में तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के चलते आसपास के खेतों में पानी भर रहा है, जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं। मोहल्ला मौलवी के सिद्दीक ने बताया कि उनकी सब्जी की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 25 Feb 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
तालाब का सौंदर्यीकरण किसानों के लिए बना जी का जंजाल

हरदोई, संवाददाता। नगर के कई मोहल्लों का पानी सीधे तालाब में आकर गिरता है। लेकिन जब से तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हुआ तो मिट्टी निकालने के लिए पानी को बांध दिया गया है। जिससे पानी आसपास के खेतों में भर रहा है। इससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है। मोहल्ला मौलवी निवासी सिद्दीक ने बताया कि उनकी सब्जी की पूरी फसल नास हो गई है। इसके अलावा पपीता और यूकेलिप्टिस के सभी पेड़ पलट गए है। इससे काफी नुकसान हो चुका है। सिद्दीक का कहना है कि ऐसा विकास किस काम का जो किसी को नुकसान पहुंचाए। उसका कहना है कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आला अधिकारियों से संपर्क कर अपनी फरियाद लगाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी वली मोहम्मद का कहना है कि खेत से पानी निकलवाने के लिए दो मशीनों की व्यवस्था कर दी गई है। इससे खेत में जमा होने वाला पानी निकाला जा रहा है। लेकिन किसानों का कहना है कि लालपीर मोहल्ले की तरफ का जो हिस्सा है सिर्फ उसी का पानी निकाला जा रहा है। जबकि अन्य खेतों में पानी भरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें