Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईFarmers Struggle Due to Water Scarcity in Sharda Canal for Irrigation

सिंचाई को नहर में नहीं पानी, किसान पलेवा को परेशान

पिहानी के किसानों को शारदा नहर में पानी न आने से खेती में परेशानी हो रही है। गेहूं की बुवाई चल रही है, जबकि गन्ने और सरसों की फसलें पहले से बोई जा चुकी हैं। किसान कहते हैं कि नहर में एक महीने से पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 22 Nov 2024 10:53 PM
share Share

पिहानी, संवाददाता। शारदा नहर में पानी न होने से किसानों को खेत की पलेवा और फसलों की सिंचाई के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। उनका कहना है कि नहर में पानी न आने से माइनर सूखे पड़े हैं। जिससे किसान प्रभावित हो रहे हैं। दअरसल इन दिनों गेहूं की बुवाई चल रही है जबकि सरसों और गन्ने की फसल बोई जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस खेत मे नमी नहीं है। उसमें बुवाई से पहले पलेवा की आवश्यकता होती है। लेकिन इधर काफी समय से नहर में पानी नही है इसके चलते माइनर भी सूखे हैं। श्रीनिवास, अमित कुमार, कल्लू, शिवभगवान आदि का कहना है कि नहर और माइनर किनारे खेती करने वाले अधिकांश किसान नहर के पानी पर ही निर्भर होते हैं।

एक माह से नहीं नहर में पानी

मोहल्ला छिपिटोला, लोहानी के अलावा ग्रामीण इलाकों मनिकापुर, भेठुआ, जाजूपारा, पण्डरवा किला, राभा, दहेलिया, महेलिया खेड़ा, बूढ़ागांव, नारीखेड़ा, छतैया, हाजीपुर सहित कई गांवों के सैकड़ों किसान नहर के पानी से सिंचाई करते हैं। इधर करीब एक माह से पानी नहीं आ रहा है। जिससे पूर्व में बोई जा चुकी गन्ने और सरसों की फसल की सिंचाई के लिए पानी की समस्या होने लगी है। जबकि पलेवा के लिए भी पानी की जरूरत पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें