हरदोई में नहर पटरियों पर बालू के ढेर, किसानों को परेशानी
Hardoi News - हरदोई में शारदा नहर की सफाई के दौरान पटरियों पर लगे बालू ने किसानों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। इससे खेतों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बालू के ढेर के कारण रास्ता बंद हो...
हरदोई। शारदा नहर की सफाई के दौरान नहर की पटरियों पर लगाई गई बालू किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बालू लगी होने के कारण रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को खेतों के लिए आने जाने के लिए दिक्कत हो रही हैं। दरअसल शारदा नहर की सफाई और खुदाई के दौरान बालू को नहर की पटरी पर ही लगा दिया गया था। बालू के ढेर पटरियों पर लगे होने से रास्ता बंद हो गया। रामनरेश, गुड्डू, सलीम आदि ग्रामीणों का कहना है कि नहर की सफाई के दौरान पटरियों पर बालू लगाने से नहर पटरी से खेतों को जाने का मार्ग बंद हो गया है। इसके चलते नहर के किनारे खेती करने वाले किसानों के सामने आवागमन की समस्या पैदा हो गयी है। खेत मे खाद डालनी हो या फिर गन्ना खेत से बाहर लाना हो, नहर पटरी पर रास्ता बंद होने से इधर उधर से मशक्कत करके निकलना पड़ रहा है। काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बालू हटाकर रास्ता आवागमन सामान्य नही किया जा सका है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश गौतम का कहना है कि नीलामी प्रक्रिया चल रही है। एक हफ्ते के अंदर समस्त कागजी कार्यवाही पूरी हो जाएगी। इसके बाद ठेकेदार नहर पटरी से बालू को उठाना शुरू कर देंगे। इसके बाद पटरी समतल आने जाने लायक हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।