मांगों को लेकर जहानीखेड़ा में धरना शुरू
Hardoi News - पिहानी में भाकियू टिकैत के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू हुआ। किसान नेता समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं, जिसमें 13 साल से चल रही चकबंदी प्रक्रिया और जर्जर मार्ग की मरम्मत शामिल है।...
पिहानी। भाकियू टिकैत के तत्वावधान में मांगों को लेकर जहानीखेड़ा में जतनगंज पुल के पास अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू हो गया। किसान नेताओं का कहना है समस्या का समाधान न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला की अगुवाई में शुरू हुए प्रदर्शन में किसान नेताओं का कहना है कि जनहित की नौ सूत्रीय समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हो सका है। टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम सभा टेनी में 13 सालों से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। करीब 12 सालों से अधिकांश किसान विरोध भी कर रहे हैं पर अभी तक चकबंदी प्रक्रिया निरस्त नहीं की गई है।
किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि पिहानी कुल्हावर जर्जर मार्ग को लेकर हुई पंचायत में अधिकारियों ने एक माह में प्रस्ताव पास होने की बात कहते हुए कहा था कि निर्माण शुरू करा दिया जाएगा पर अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। कुल्हावर में गोमती पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। पुल से वाहन गन्ना लेकर गुजरते हैं। गन्ना का सीजन शुरू होने से पहले उसे दुरुस्त कराया जाए। राभा उपकेंद्र पर हुई पंचायत में दिए गए ज्ञापन में विद्युत संबंधी समस्याओ का समाधान कराया जाए। बृजकिशोर, मनमोहन तिवारी, बुद्धिप्रकाश गौतम, गुरुनाम सिंह, शम्भूदयाल, रफ्फन खान, अतुल कुमार, अबरार, कृष्णपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।