सरकारी बोरिंग योजना के पाइप बेच रहे दलाल
हरदोई में भारतीय किसान यूनियन इंडिया के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर कोथावां ब्लॉक में सरकारी योजनाओं की अनदेखी और दलालों द्वारा धन उगाही की शिकायत...
हरदोई। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के पदाधिकारियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई। डीएम को संबोधित ज्ञापन में भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि कोथावां ब्लॉक में सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच रहा है। दलालों के जरिए सरकारी योजना का लाभ देने के एवज में जमकर धन उगाही हो रही है। अमरगंज निवासी दलाल सरकारी बोरिंग योजना के पाइप खुलेआम बेच रहा है। अवैध वसूली कर पाइप बेचे जा रहे हैं। इसकी शिकायत जेई से की गई पर कुछ नहीं हुआ। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की मिलीभगत से सरकारी मुफ्त बोरिंग में गड़बड़ी हो रही है। इसकी गहनता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।