अधिकारियों ने बताए अच्छी खेती के तरीके
बुधवार को कृषक जागरूकता गोष्ठी और किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने समस्याएं साझा कीं और विभिन्न खेती के तरीकों के बारे में सीखा। विधायक ने गौ आधारित प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी। किसानों...
बुधवार को कृषक जागरूकता गोष्ठी व किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएं साझा करने के साथ तरह-तरह के खेती के तरीके जाने। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई गई। बिलग्राम चुंगी स्थित कृषि परीक्षण व प्रदर्शन केन्द्र में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ कॉप रेज्ड्यू योजना के तहत कृषक जागरूकता गोष्ठी व श्रीअन्न मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक मानवेन्द्र सिंह रानू, विशिष्ट अतिथि डीएम मंगला प्रसाद सिंह व सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने दीप प्रज्वलन कर किया। विधायक श्री सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान गौ आधारित प्राकृतिक खेती अपनाएं। डीएम ने किसानों की समस्याएं सुनते हुए कहा किसान की समस्याओं का हल प्राथमिकता पर किया जा रहा है। किसानों को फसल अवशेष न जलाने का संकल्प भी दिलाया गया। सीडीओ ने कहा क़ृषि से जुड़ीं योजनाओं का लाभ लेकर किसान अपनी आमदनी दोगुनी कर रहे है। किसान श्री अन्न फसलों को जरूर उगाएं। डीडी क़ृषि डॉ नंद किशोर ने बताया कि किसान अपनी फसल अवशेष से कम्पोस्ट खाद बनाकर प्रयोग करने से खेत की उर्वरा शक्ति में बढ़ा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।