Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmer Sells Mortgaged Land Bank Files Fraud Case Against Him

बैंक मैनेजर ने किसान पर धोखाधड़ी का केस लिखाया

Hardoi News - पाली के किसान राम स्वरूप ने बैंक से लिए गए ऋण के लिए बंधक रखी जमीन बेच दी। बैंक प्रबंधक ने धोखाधड़ी और नुकसान का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। किसान ने ऋण अनुबंध को छुपाते हुए कुछ हिस्सों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 10 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on

पाली। बैंक के पास बंधक रखे खेत को किसान ने बेच दिया। बैंक मैनेजर ने किसान पर धोखाधड़ी और बैंक को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा स्थित आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक ने एसपी नीरज जादौन से शिकायत की। बताया कि राम स्वरूप निवासी गांव पचरैया ने 21 मार्च 2016 को बैंक से पांच लाख लोन कराया था। इसमें अपनी भूमि गाटा संख्या 494, 219, 391, 401, 384 को बैंक के पक्ष में बंधक रखा था। लिया ऋण वर्तमान में 7,35,523 रुपया हो चुका है। ऋण देने के बाद उक्त जमीन पर समस्त अधिकार ऋण अदायगी तक बैंक के पास हैं। इसके बाद भी रामस्वरूप ने ऋण अनुबंध को छिपाते हुए गाटा संख्या 219 का आंशिक भाग पचरैया निवासी सीरला पत्नी विनोद व कुछ भाग मुन्नी पत्नी मुन्ना को विक्रय कर दिया। गाटा संख्या 391 का आंशिक भाग नन्ही देवी पत्नी चन्द्रहास निवासी सरांय सैफ कस्बा पाली के पक्ष में विक्रय कर दिया। इंस्पेक्टर बृजेश राय ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें