Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmer s Mysterious Death in Bilgram After Dispute Investigation Underway

विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

Hardoi News - बिलग्राम के रडेना हबीब नगर में एक किसान, छोटेलाल, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीन दिन पहले युवक के साथ विवाद के बाद वह घायल हुआ था। उसकी पत्नी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 17 Jan 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on

बिलग्राम। कोतवाली क्षेत्र के गांव रडेना हबीब नगर में एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीन दिन पहले गांव के एक युवक से युवक के परिजनों का विवाद हुआ था। आरोप है कि मारपीट में वह घायल हुआ था। इससे इलाज चल रहा था। गुरुवार की रात मौत हो गई। गुरुवार की रात छोटेलाल निवासी रडेना हबीब नगर की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। छोटेलाल का गांव निवासी जयपाल उर्फ छोटे कुशवाहा से विवाद चल रहा था। मृतक छोटेलाल की पत्नी बीना ने गत 13 जनवरी को जयपाल उर्फ छोटे कुशवाहा पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मृतक छोटेलाल के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। गुरुवार की शाम कोई विवाद भी नहीं हुआ था। फिर भी परिजनों के आशंका के कारण पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें