हरदोई में फर्जी आधार कार्ड लगा बाइक फाइनेंस कराई
Hardoi News - हरदोई में एक किसान के आधार कार्ड का अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से बाइक फाइनेंसिंग के लिए इस्तेमाल किया। किसान मुन्ना लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनका आधार कार्ड खो गया था और किसी ने इसका...
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में एक किसान के आधार कार्ड पर अज्ञात व्यक्ति ने बाइक फाइनेंस करा ली। फर्जी आधार कार्ड लगाने के इस मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई है, पुलिस जांच कर रही है। भोरापुर गांव निवासी मुन्ना लाल खेती बाड़ी करते हैं। उन्होंने थाना पाली में दी तहरीर में बताया कि लगभग 11 माह पूर्व आधार कार्ड खो गया था। इसके बाद जनसेवा केंद्र से आधार कार्ड की दूसरी कॉपी निकलवा ली। बताया कि दस जनवरी 2025 को पाली के सवारी ऑटो सेल्स के लोग घर पहुंचे और बाइक की क़िस्त जमा करने को कहा। बताया उन्होंने कोई बाइक नहीं खरीदी है, इश पर फार्म दिखाया जिसमें मुन्ना लाल की फोटो और आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न थी। 12800 रुपये जमा कर 10 नवम्बर 2024 को बाइक खरीदी गई। 4374 रुपये मासिक की 24 किस्तों द्वारा बांकी धनराशि अदा करने की बात दर्शायी गई। फार्म में लिखा मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। इंस्पेक्टर बृजेश राय ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।