पूंजीपतियों का गैंग चला रहा देश की सरकार: राकेश टिकैत
Hardoi News - होली मिलन समारोह में किसानों की समस्याओं पर चर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार की नीतियों को कोसाफोटो 02 राजकीय इंटर काॅलेज प्रांगण में आयोजित होली मिलन
हरदोई। होली मिलन के अवसर पर जनपद आए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश की सरकार को पूंजीपतियों का गैंग चला रहा है। इस सरकार में गरीबों, किसानों और मजदूरों के हित के लिए कोई योजना नहीं है। सरकार ऐसी नीतियां ला रही है, जिससे किसान-मजदूर और गरीब होता जाए और विदेशी कंपनियों को लाभ मिले। बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह में किसान नेता ने कहा कि बिना ताकत, आंदोलन और लाठी के सत्ता नहीं मिलती। किसानों को पूंजी वादी सरकार और उसके गैंग के षड्यंत्र से बचना होगा। इनसे अपनी जमीनों को बचाना होगा। जब जमीन नहीं बचेगी तो रोटी को तिजोरी में रखा जाएगा। कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का डेलीगेशन आया है। अमेरिका यहां खुले बाजार की व्यवस्था करना चाहता है। अगर ऐसा होता है तो अमेरिका का सेब भारत के बाजारों में आएगा। तेल आएगा, दालें आएंगी तो देश के किसानों की फसलों को कौन पूछेगा, किसान बर्बाद होगा।
उन्होंने कहा कि अगर देश के किसानों को बर्बाद करने वाले समझौते हुए तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने स्मार्ट मीटर को भी जबरन थोपा हुआ कदम बताया। कहा यह मीटर तेज चलता है और किसानों, गरीबों की जेब से अधिक पैसा निकालता है। हरदोई के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को दबाने की कोशिश न करें। अगर उनका रवैया नहीं बदला तो यहां धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर भाकियू राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रगट सिंह, पुलजिंदर सिंह, सालिकराम यादव, राजबहादुर यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।