लूट फर्जी सूचना देना पड़ा महंगा
पिता से पैसे ऐठने के लिए खाद व्यापारी ने फर्जी लूट की सूचना दी। युवक ने बताया कि बाइक पर दो युवकों ने उसे लूट लिया। पुलिस जांच में मामला संदिग्ध पाया गया। बाद में युवक ने स्वीकार किया कि वह पैसे खर्च...
पिता से पैसा ऐठने की कोशिश में फर्जी लूट की सूचना और फिर अज्ञात व्यक्ति की ओर से टप्पेबाजी में फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले खाद व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है। अभी और भी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को हरिवंशापुर गांव निवासी राजवीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि चचरापुर के पास बाइक पर हेलमेट लगाकर पहुंचे दो युवको ने उसकी बाइक को रोककर 2 लाख 10 हजार की नकदी लूट ली। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद घटना को संदिग्ध प्रतीत हुई। इसके बाद देर शाम राजवीर की ओर से चचरापुर में बाइक खड़ी कर पेशाब करने के दौरान अज्ञात व्यक्ति की ओर से बाइक के हैंडल में टंगी बैग से दो लाख दस हजार रुपए की नकदी पार करने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस की सीसीटीवी जांच, सुरागरसी के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तब राजवीर ने कबूल करते हुए बताया कि दो साल पहले पिता से दो लाख रुपए बिजनेस करने के लिए मिले थे। वह रुपए खर्च हो गए थे। अब फिर रुपए ऐठने के लिए फर्जी घटना गढ़ने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।