Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईExclusion of Chinese items will increase income of local artisans

चाइनीज आइटमों के बहिष्कार से स्थानीय कारीगरों की बढ़ेगी आमदनी

दीपावली के त्योहार को देखते हुए मल्लावां कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान इस बार चीनी सामान का ज्यादातर दुकानदारों ने बहिष्कार कर रखा है। देसी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम से लेकर कनपुरिया झालर से दुकानें...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 29 Oct 2020 10:21 PM
share Share

दीपावली के त्योहार को देखते हुए मल्लावां कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान इस बार चीनी सामान का ज्यादातर दुकानदारों ने बहिष्कार कर रखा है। देसी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम से लेकर कनपुरिया झालर से दुकानें पटी पड़ी हैं। वहीं कुछ दुकानदारों के पास पिछले वर्ष के दीपावली के समय का चाइनीस सामान भी रखा हुआ है। इसे वह चोरी छिपे बेचने की फिराक में है।

मल्लावां कस्बे के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार कनौजिया, गुड्ड, अर्जुन आदि ने बताया कि इस बार चीन के द्वारा जो भारत के साथ में छद्म युद्घ किया जा रहा है। उसको देखते हुए लोगों ने चाइनीस आइटम बेचने से तौबा कर ली है। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जो भारत के बने हुए हैं, उन्हीं को बेचने का निर्णय लिया है। कनपुरिया झालर से लेकर अन्य जो सामग्री लाए हैं। दीपावली में जिसकी मांग ज्यादा होती है, वही आइटम लाकर दुकानों पर रखा गया है।

कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पिछले वर्ष का कुछ चाइनीज आइटम बचा हुआ है, उसको बेचना तो है। लेकिन भारतीय आइटम को ज्यादा तबज्जो दे रहे हैं। इसलिए इस बार नया चाइनीज आइटम कोई नहीं लाया है। दुकानदारों व ग्राहकों की यह पहल त्योहार पर स्थानीय कारीगरों की आमदनी को बढ़ाने का जरिया बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें