Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsEnvironmental Concerns Rise as Dairy Waste Pollutes Mallswan-Raghavpur Road

दूध डेयरियों से प्रदूषण विभाग ने लिए नमूने

Hardoi News - -ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की थी-पर्यावरण और आस-पास के लोगों को खतरा मल्लावां, संवाददाता। मल्लावां-राघवपुर रोड पर किनारे संचा

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 28 April 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
दूध डेयरियों से प्रदूषण विभाग ने लिए नमूने

हरदोई। मल्लावां-राघवपुर रोड पर किनारे संचालित हो रही दूध डेयरियो से निकले अपशिष्ट से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। गर्मी में हैजा संक्रामक रोग फैलने की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की थी। रविवार को प्रदूषण विभाग के जेई सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के बयान लिए व सड़क किनारे डेयरियों से निकले अपशिष्ट के नमूने जांच के लिए भरकर ले गए। ग्रामीणों रमेश यादव, पवन, सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि शुक्लापुर में सड़क के दोनों ओर भरे अवैध रूप से के दूध की डेयरियां संचालित की जा रही है। जिनसे गंदगी से भरे अपशिष्ट से दुर्गंध तो आ रही है। भीषण गर्मी में बीमारियां फैलने की संभावना है। पर्यावरण को नुकसान तो हो ही रही है। पास में ही दो स्कूल भी संचालित है। रविवार को प्रदूषण विभाग के जेई वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम शुक्लापुर पहुंची और ग्रामीणों के बयान लिए और जहां गन्दगीयुक्त भरे अपशिष्ट के नमूने भरकर ले गए। कई ग्रामीणों ने बताया कि सालों से संचालित ये दूध डेयरियो में 50 कुंतल दूध से रोज ही पनीर बनाया जाता है। जेई शर्मा ने बताया कि ईओ मल्लावां को जांच के लिए लिखेंगे और ईटीटी प्लांट लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें