Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईEmpowering Nomadic Children Akanksha Committee s Initiative in Hardoi

अभिभावकों और बच्चों को पढ़ाई का बताया महत्व

हरदोई में आकांक्षा समिति ने घुमंतू समाज के बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए योजना बनाई है। समिति के सदस्यों ने घुमंतू बस्ती के लोगों से बातचीत कर शिक्षा का महत्व समझाया और सरकारी योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 23 Nov 2024 04:56 PM
share Share

हरदोई। आंकाक्षा समिति की अध्यक्ष सौम्या गुरुरानी के मार्गदर्शन में आकांक्षा समिति ने घुमंतू समाज के बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने की योजना बनाई है। शहर कैनाल रोड स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या एवं आकांक्षा समिति सदस्य ममता मिश्रा एवं समिति के अन्य सदस्यों ने घुमंतू बस्ती के कई लोगों से बातचीत की। उन्हें पढ़ाई का महत्व समझाया। सभी सदस्यों ने अलग-अलग घरों में जाकर लड़कियों की शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। शीघ्र ही अन्य क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी निवासी बच्चों को भी अभियान चलाकर मुख्य धारा की शिक्षा से जोड़ने की बात कही। सदस्य आलोकिता श्रीवास्तव, कंचन वाजपेयी, जसवीर कौर, शिमला सिंह, डॉ.अंजलि सिंह, वंदना टंडन रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें