Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईEmergency Patients Left in Dark Due to Spark in Power Line at Hardoi Hospital
ढाई घंटे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रहा अंधेरा
हरदोई के इमरजेंसी वार्ड में बिजली लाइन में स्पार्किंग के कारण मरीजों को करीब ढाई घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा। घटना के बाद बिजली मैकेनिक को बुलाकर फॉल्ट सही किया गया। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 23 Nov 2024 04:50 PM
Share
हरदोई। इमरजेंसी वार्ड के पीछे बिजली लाइन में स्पार्किंग होने से लाइन को काटा गया। इससे इमरजेंसी में भर्ती मरीज करीब ढाई घंटे तक अंधेरे में रहे। हरदोई मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के इमरजेंसी में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे के बाद इमरजेंसी वार्ड के बाहर अचानक बिजली लाइन में स्पार्किंग होते देखा गया। बिजली मैकेनिक को बुलाकर लाइन कटवाकर फॉल्ट सही कराया गया। प्राचार्य डॉ.जीवन विष्णु गोगोई के मुताबिक, इमरजेंसी में लाइन सही करने के लिए बिजली आपूर्ति बंद हुई थी। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं के लिए इनवर्टर चालू था। बिजली की कोई खास दिक्कत नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।