पांच वर्षों से गांव में नहीं पहुंची बिजली, अंधेरे में ग्रामीण
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद सरकार गांव-गांव बिजली पहुंचाने के लिए भले ही भारी भरकम...
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
सरकार गांव-गांव बिजली पहुंचाने के लिए भले ही भारी भरकम बजट जारी कर ग्रामीण अंचल में बसे लोगों को बिजली पहुंचाने के लिए प्रयासरत हो। लेकिन जमीनी स्तर अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। इससे लोगों को अंधेरे में जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
ऐसा ही नजारा है अहिरोरी ब्लॉक के जमुनिया ग्राम पंचायत के लोधेपुरवा का है। जहां पर पिछले पांच वर्षों से बिजली सप्लाई बंद पड़ी हुई है। केवल कागजों पर ही बिजली आ रही है। हकीकत में अंधेरा कायम है। इस समस्या का संज्ञान लेते हुये अब भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के युवा जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने दर्जनों ग्रामीणों व यूनियन के सदस्यों के साथ बेनीगंज पावर हाऊस पहुंचकर शुक्रवार को उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में राजनैतिक वजह के कारण इस मजरे की सप्लाई बाधित पड़ी हुई है। इस कारण लोगों को बिजली सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
भाकियू जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जेई से कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। उसके बाद भी सप्लाई बहाल नहीं की गई है। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया यदि इस समस्या का 10 दिन में समाधान नहीं किया गया तो उनके संगठन द्वारा 25 मार्च को पावर हाउस में अनिश्चित कालीन के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की होगी।
बेनीगंज पावर हाउस के जेई महेंद्र पालीवाल ने बताया कि इस गांव की सप्लाई 3-4 माह से बंद पड़ी है। उनके द्वारा लाइन चालू करवाने के लिये प्रयास किया गया था। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने चालू नहीं होने दी। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।