बिजली बिल जमा न करने पर काटे कनेक्शन
Hardoi News - पाली के इस्माइलपुर गांव में बिजली विभाग ने 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए, जिन्होंने पिछले छह से सात सालों में बिजली बिल नहीं भरे थे। गांव में बिल जमा करने के लिए कैम्प लगाया गया, लेकिन केवल 8...
पाली। बिजली बिल जमा नहीं करने पर एक गांव के एक साथ आधे से अधिक बिजली कनेक्शन बिजली विभाग की टीम ने काट दिए। विकास खण्ड भरखनी के गांव इस्माइलपुर में 70 के आसपास बिजली कनेक्शन हैं। बिजली कर्मी टीजीटू सुशील कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर गांव के 8-10 उपभोक्ताओं को छोड़कर पिछले छह सात साल से किसी ने भी बिल जमा नहीं किया है। छूट देने और कई योजनाएं चलाने के बाद भी उपभोक्ताओं ने बकाया जमा नहीं किया। सोमवार को टीजीटू सुशील कुमार के नेतृत्व में बिजली बिल जमा करने का कैम्प गांव में लगाया गया। इस दौरान आठ उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया। चार पांच घंटे तक गांव में बिजली कर्मी कैम्प लगाए बैठे रहे। बावजूद जब उपभोक्ता बिल जमा करने नहीं आए तो उच्चाधिकारियों के आदेश पर 40 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काट दिए गए। इस्माइलपुर निवासी सोनपाल पर 93378, गिरीश चन्द्र पर 84388, भरत लाल पर 74592, शत्रुघन शुक्ला पर 40600, आलोक सिंह पर 25833 रुपया बिल बकाया है। इस दौरान एजाज अहमद, फैजान, अजीत, अनुज, राजेश तिवारी आदि बिजली कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।