सात करोड़ मिलें तो बने गंगा किनारे विद्युत शवदाह गृह
Hardoi News - हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे विद्युत शवदाह गृह बनाने का प्रस्ताव प्रशासन ने शासन को भेजा है। इस परियोजना के तहत स्थल चयन तेरवाकुल्ली गांव में हुआ है। स्वीकृति के बाद कार्यदाई...
हरदोई। बिलग्राम तहसील क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए प्रशासन ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अब स्टीमेट को स्वीकृति और बजट आवंटन का इन्तजार है। नमामि गंगे परियोजना के तहत हरदोई की सीमा में एक विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए स्वीकृति मिली है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थल चयन बिलग्राम क्षेत्र के गांव तेरवाकुल्ली में हो चुका है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, राजस्व विभाग से उप जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी स्थलीय जायजा ले चुके हैं। वन विभाग की एसडीओ अर्चना रावत का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। इसके स्वीकृति के बाद तय होगा कि कार्यदाई संस्था कौन है। लोक निर्माण विभाग की ओर से फिलहाल स्टीमेट बनाकर भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।