चुनावी रंग में रंगी कचहरी प्रत्याशी मांग रहे समर्थन
Hardoi News - संडीला में अधिवक्ता समिति के नए कैबिनेट के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने कचहरी को चुनावी माहौल में रंग दिया है। चार पदों पर चुनाव होने हैं, जिनमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष...
संडीला। अधिवक्ता समिति की नई कैबिनेट के गठन को लेकर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने कचहरी को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया है। चार पदों पर चुनाव होना है। बाकी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 30 दिसंबर को चुनाव होना है। चुनाव परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। इस चुनाव को लेकर कचहरी में खासी रौनक है। संघ का सर्वाधिक प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद पर इस बार तीन प्रत्याशी चुनावी समर में डटे हैं। महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। अध्यक्ष पद पर बात की जाए तो अशोक कुमार सिंह, मोहम्मद सुफियान और नवल किशोर त्रिपाठी मैदान में हैं। महामंत्री पद पर तौहीद हसन, सत्य कुमार व प्रदीप कुमार द्विवेदी किस्मत आजमा रहे हैं। कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत मौर्य, सैय्यद जाहिद अली और राकेश कुमार मैदान में हैं। वहीं, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार गुप्ता और सौरभ कुमार पांडे दावा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।