कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत
बेनीगंज में कच्ची दीवार गिरने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग दयाराम की मौत हो गई। तेज आंधी और बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी। परिवार ने मरम्मत का प्लान बनाया था, लेकिन इससे पहले ही दीवार ढह गई। पुलिस ने...
बेनीगंज। कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि बीते दिनों तेज आंधी और बारिश से कच्ची दीवार जर्जर और कमजोर हो गई थी। इसके बाद आज कच्ची दीवार पलट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कोतवाली बेनीगंज के ब्लॉक कोथावां के ग्राम पंचायत उमरारी गांव में अचानक कच्ची दीवार गिर गई। इसके पास में बैठे 80 वर्षीय दयाराम की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश और तेज हवाओं की वजह से कच्ची दीवार बेहद जर्जर और कमजोर हो चुकी थी। इसके मरम्मत के बारे में परिवार के लोग सोच रहे थे। बरसात के बाद इसको ठीक करने का प्लान बनाया था। लेकिन दीवार ठीक होती है उससे पहले ही वह ढह गई और बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल पीयूष वर्मा ने छानबीन की। उन्होंने कहा कि मृतक के गरीब परिवार को शासन प्रशासन की ओर से उचित लाभ दिलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।