Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsEffective claimants are breaking the rules

नियमों की धज्जियां उड़ा रहे असरदार दावेदार

Hardoi News - हरदोई। कार्यालय संवाददाता चुनाव आचार संहिता असरदार दावेदारों के आगे बेमतलब साबित हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 3 April 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई। कार्यालय संवाददाता

चुनाव आचार संहिता असरदार दावेदारों के आगे बेमतलब साबित हो रही है। कोई थाना पुलिस तो कोई विभागीय अफसरों से सेटिंग करने के बाद मनमाने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहा है। धारा 144 का भी चौतरफा उल्लंघन किया जा रहा है। प्रत्याशी ढोल नगाडो़ं के बीच जुलूस निकाल रहे हैं। यही नहीं चुनाव जीतने के लिए अनाप शनाप वाहनों का भी प्रचार के दौरान प्रयोग कर रहे हैं। बड़े नेताओं की गाड़ियों को रोकने व टोकने की हिम्मत अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं।

विकास खंड बिलग्राम मल्लावां, सण्डीला, भरावन, पिहानी, कछौना, कोथावां, साण्डी, शाहाबाद और सुरसा में नामांकन करने के लिए ब्लाकों के पास पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ से मेला जैसा माहौल लगा रहा। चुनाव प्रचार में भले ही खर्च की सीमा निर्धारित हो लेकिन उसका पालन न के बराबर हो रहा है। कई धनाड्य प्रधान व बीडीसी पद के दावेदारों ने नामांकन के दिन ही लाखों रुपये वाहनों के काफिले व भीड़ जुटाकर खर्च कर डाले। गांवों में 20 से 50 लोगों की टोलियां घूम-घूमकर जुलूस की शक्ल में भी नारेबाजी कर रही हैं। भारी मात्रा में मनमाने तरीके से प्रचार सामग्री भी बांटी जा रही है। बनियान, टीशर्ट में प्रत्याशी अपनी फोटो लगवाकर बंटवा रहे हैं।

फिलहाल चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए छापेमारी अभियान कागजों तक ही सिमटकर रह गया है। ज्यादातर जगहों पर कार्रवाई की प्रक्रिया सरकारी फाइलों में ही कुलाचें मार रही है। इससे धनबल, बाहुबल के बलबूते चुनाव जीतने का ख्वाब देखने वाले खुलेआम मनमानी करके नियमों को चुनौती दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें