Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईDM Reviews Complaint Resolution System Urges Improvement in Quality

शिकायत निस्तारण में सुस्ती पर जताई नाराजगी

डीएम ने शिकायत निस्तारण की पर्ची व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों से निस्तारण की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने शिकायतों की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए और जनसुनवाई की नियमितता बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 27 Sep 2024 12:21 AM
share Share

शिकायत निस्तारण की पर्ची व्यवस्था लागू होने के बाद डीएम ने पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को औचक रूप से देखा। सम्बंधित अधिकारियों से निस्तारण के सम्बन्ध में पूछताछ की। जिन अधिकारियों की शिकायत निस्तारण की स्थिति ठीक नहीं पायी, उन पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निस्तारण की गुणवत्ता का स्तर सुधारने के निर्देश दिए। पोर्टल पर बीडीओ अहिरोरी व कछौना की ओर से कोई शिकायत दर्ज न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित जनसुनवाई के सम्बन्ध में लोगों के बीच प्रचार प्रसार करें ताकि लोग शिकायत लेकर सही जगह पर पहुंचें। उन्हें शिकायत के निस्तारण के लिए भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से कार्यालय में जन सुनवाई करें।

उन्होंने बताया कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा की टीम द्वारा जो जन शिकायत पोर्टल विकसित किया गया है उस पर नाम, शिकायत क्रमांक व मोबाइल नंबर से शिकायत निस्तारण की स्थिति को देखा जा सकता है। नई व्यवस्था में कोई भी अधिकारी अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकता। पोर्टल में जांचकर्ता अधिकारी से लेकर प्रत्येक स्तर पर की गई कार्रवाई को जनपद स्तर पर देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें