Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईDM Issues Warning to BDOs for Negligence in Housing Construction for the Poor

हरदोई में आवास बनवाने में लापरवाही, बीडीओ को मिली चेतावनी

हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बीडीओ पिहानी, भरावन और कछौना को गरीबों के आवास निर्माण में लापरवाही के लिए कठोर चेतावनी दी है। उन्होंने आवासों की जियो टैगिंग और आवंटियों को किश्तें समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 22 Nov 2024 08:55 AM
share Share

हरदोई। गरीबों के पक्के घर बनवाने में बीडीओ पिहानी, भरावन, कछौना उदासीन रवैया अपनाए हैं। उन्हें आवास निर्माण में लापरवाही करने पर कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत आवासों की जियो टैगिंग का कार्य जल्द करायें। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति दें। अपात्रों के चयन के मामले में जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवंटियों को किश्त समय से जारी की जाये। प्रत्येक 15 दिन पर आवास निर्माण की फोटो प्राप्त की जाये। प्रत्येक ग्राम में सर्वाधिक पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार रखी जाये।

उन्होंने बीडीओ भरखनी को तेजी से अधूरे आवासों का निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। वहीं अंत्येष्टि स्थल की समीक्षा में उन्होंने कहा कि अंत्येष्टि स्थल के अंतिम स्थान चयन से पूर्व सम्बंधित जन प्रतिनिधियों से बात कर ली जाये। स्थान चयन के उपरांत निर्माण जल्द प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने समूह गठन में लापरवाही पर माधोगंज व हरियावां के बीएमएम व डीएमएम को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि बीडीओ समूह गठन की साप्ताहिक समीक्षा करें। समूहों के खाते खुलवाने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाये। मनरेगा में जेन्डर रेशियो बनाये रखें। अमृत सरोवरों के कार्य को तेजी से पूरा किया जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक अमृत सरोवर बनायें। आँगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में तेजी लायें। सभी केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें