सड़क खुदवाकर डीएम ने परखी गुणवत्ता
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद डीएम अविनाश कुमार ने जगदीशपुर से साण्डी तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य...
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
डीएम अविनाश कुमार ने जगदीशपुर से साण्डी तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। दो स्थानों पर सड़क की खोदाई कराकर गुणवत्ता परखी। खेरवा में लगे सड़क सामग्री बनाने वाले हाटमिक्स प्लांट का भी जायजा लिया। मशीन द्वारा गिट्टी, डस्ट, मैंरंग एवं सीमेंट मिश्रण को देखा।
इसके अलावा मिश्रण सामग्री को छन्नी के माध्यम से छानवाकर सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को देख कर संतोष व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी हरदयाल अहिरवार को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण होने से शाहाबाद से साण्डी एवं बिलग्राम जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम होगी और लोगों को अपने गन्तव्य तक जाने में समय की बचत होगी।
जिलाधिकारी के सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखने से विभाग में हड़कंप की स्थिति रही। आने वाले समय में कई अन्य मार्गों का भी निरीक्षण होगा। ताकि किसी भी तरह की मनमानी करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।