मां को मृत दिखा कर पेंशन रुकवाई, अब गिरेगी गाज
Hardoi News - हरदोई में एक ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अपनी मां को मृत दिखाकर पेंशन प्राप्त करने के मामले में जिलाधिकारी ने दोषी कर्मचारी को फटकार लगाई। डीएम मंगला प्रसाद ने तीन दिन में पीड़ित महिला को पारिवारिक पेंशन...

हरदोई, संवाददाता। पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में सचिव की नौकरी पाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपनी मां को मृत दिखाकर सभी देय एवं पेंशन रुकवाने के मामले में जिलाधिकारी दोषी कर्मचारी को फटकार लगाते हुए विभागीय अधिकारियों को तीन दिन में पेंशन जारी करने के निर्देश दिए हैं। 27 मार्च को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के प्रकरण को प्रकाशित किए जाने के बाद डीएम मंगला प्रसाद ने ग्राम पंचायत सचिव अमरेश कुमार पांडे और उसकी मां सहित अन्य पक्षों को अपने कार्यालय में तलब किया। वार्ता के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह को तीन दिन में पीड़ित महिला जगदेश्वरी देवी को पारिवारिक पेंशन जारी करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने भी सेवानिवृत्ति व अन्य देयकों से संबंधित पत्रावलियों को मंगवाकर उनका निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया, प्रकरण से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला के उसके स्थान पर दूसरी महिला को पेंशन एवं देयक दिए जाने के आरोपों की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।