राशन कोटे की रिक्त दुकानों का जल्द करायें प्रस्ताव
हरदोई में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सरकारी राशन कोटे की रिक्त दुकानों के प्रस्तावों पर बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव जल्दी भेजे जाएं और नियमों का पालन किया जाए। यदि दिसंबर अंत तक प्रस्ताव...
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सरकारी राशन कोटे की रिक्त दुकानों के प्रस्तावों के सम्बन्ध में पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि रिक्त दुकानों का प्रस्ताव जल्द कराया जाये। आरक्षण में नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाये। दिसंबर माह के अन्त तक कोटे का प्रस्ताव न होने पर सम्बंधित एसडीएम, पूर्ति निरीक्षक व एआरओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में नियमों का पालन कराया जाये। प्रस्ताव तिथि से पूर्व आवश्यकतानुसार गाँव में मुनादी कराई जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार व समस्त पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।