Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईDistrict Magistrate Expresses Anger at Canara Bank for Loan Delays Orders FIR Against Former Branch Manager

पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाएं

हरदोई में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने केनरा बैंक की टड़ियावां शाखा से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए। कृषि ऋण की प्रक्रिया में देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 12 Sep 2024 04:12 PM
share Share

हरदोई। जिलाधिकारी ने केनरा बैंक की टड़ियावां शाखा की ओर से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर बैंक के प्रतिनिधि से नाराजगी जताई। उन्होंने बड़ी संख्या में ऋण संबंधी प्रकरणों को लंबित रखने के लिए पूर्व शाखा प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि ऋण प्राप्त करने में पात्र लाभार्थियों की पूरी सहायता की जाये। ऋण देने की नियमित समीक्षा की जाये। उद्यामिता आधारित ऋण देने में अनावश्यक रूप से देरी न की जाये। ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बंधित योजनाओं में सीसीएल के लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने बैंक ऑफ बड़ौडा के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। एलडीएम को निर्देशित किया कि भविष्य की बैठकों में समस्या वाली शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को बुलाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, लीड बैक मैनेजर अरविन्द रंजन व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें