सांडी में विवादित भूमि पर हरे पेड़ों का किया सफाया
Hardoi News - उमेश, जो मोहल्ला सैयदबाड़ा का निवासी है, ने अपने बाग में 30 आम के पेड़ होने की जानकारी दी। विपक्षी ने उसके बाग में लकड़कट्टे से हरे पेड़ काट दिए। जब उमेश ने विरोध किया, तो विपक्षी ने मारपीट की। एसडीओ...
सांडी। कस्बे के मोहल्ला सैयदबाड़ा निवासी उमेश ने बताया कि भौराजपुर गांव सीमा पर स्थित उसके बाग में 30 आम के पेड़ हैं। मोहल्ला निवासी विश्राम से उसका एसडीएम कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। विपक्षी ने मंगलवार रात से एक लकड़कट्टे के द्वारा दर्जनों हरे पेड़ों को काट लिया। जब उसे मना किया तो विपक्षी मारपीट पर आमादा हो गए। एसडीओ अर्चना रावत से शिकायत की गई। रेंजर प्रत्यूश श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट पर बाइस पेड़ों का परमिट बनाया गया है। मौके पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एसओ वीर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।