Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsDispute Over House Tax on Cemetery Land Resolved in Shahabad

कब्रिस्तान की टूटी बाउंड्री का विवाद समाप्त, जल्द होगा निर्माण

Hardoi News - शाहाबाद के मोहल्ला मूजागढ़ में कब्रिस्तान की जमीन पर हाउस टैक्स के विवाद का समाधान हो गया है। नगर पालिका ने संबंधित टैक्स को निरस्त कर दिया है और टूटी बाउंड्री को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 4 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on

शाहाबाद। नगर के मोहल्ला मूजागढ़ स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर हाउस टैक्स दर्ज होने का विवाद समाप्त हो गया है। नगर पालिका ने संबंधित हाउस टैक्स को निरस्त कर टूटी बाउंड्री जल्द पूरी कराने का आश्वासन दिया है। शाहाबाद ब्लॉक मुख्यालय के ठीक सामने स्थित जिस कब्रिस्तान की हाउस टैक्स रसीद मूजागढ़ निवासी अंसार खां ने नगर पालिका से अपने नाम दर्ज करवाई थी। उसे लेकर मोहल्ले के तारिक अली, वकार अली, आफताब, अयूब, पुत्तन, खालिद हुसैन खां समेत कई मोहल्लावासियों ने विरोध किया था। मामला चेयरमैन प्रतिनिधि आसिफ खां बब्बू के संज्ञान में आने पर पूर्व में गलत तरीके से दर्ज हुए हाउस टैक्स को निरस्त किया गया।

चेयरमैन प्रतिनिधि आसिफ खां बब्बू ने बताया कि 2007 में कब्रिस्तान की बाउंड्री का निर्माण कराया था। रोड चौड़ीकरण होने पर इसकी बाउंड्री का कुछ भाग गिर गया। इस पर मोहल्ला वासियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से बाउंड्री मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था। इस जमीन को प्लाट दिखाकर गलत रूप से अपने नाम ग्रह संख्या 123 की रसीद कटवाई गई थी। नगर पालिका द्वारा उनसे इस भूमि के मालिकाना संबंधी प्रपत्र मांगे। कागज न दिखा पाने पर अधिशासी अधिकारी ने उनका हाउस टैक्स निरस्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें