Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsDeputy CM Keshav Prasad Maurya Critiques District Administration s Inaction on Complaints

खनन रोकने में लापरवाही पर जिला खनन अधिकारी को फटकार

Hardoi News - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरदोई में समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय से भेजे गए 358 पत्रों में से केवल 13 पर कार्रवाई हुई है। खनन रोकने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 11 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिला प्रशासन को आयोजित समीक्षा बैठक में आईना दिखाया। कहा उनके कार्यालय से जिला प्रशासन को 358 पत्र प्रेषित किए गए। पर अब तक मात्र 13 पत्रों का ही संज्ञान लेकर उन पर आख्या लगाई गई। खनन रोकने में लापरवाही पर जिला खनन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा जब उनके कार्यालय से भेजे गए पत्रों का यह हाल होता है तो अन्य जनप्रतिनिधियों और जनता के शिकायती पत्रों का क्या हश्र होता होगा इसका अंजादा लगाया जा सकता है। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी को प्रतिमाह रोटेशन के आधार पर तहसीलवार जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी भी आमंत्रित किए जाएं एवं क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाए। तहसील, थाना एवं ब्लाक तीनों इकाइयों में पूर्णत: भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए, उन्हें कोई शिकायत न मिले। अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो ऐसी कार्रवाई की जाए जो मिसाल बन जाए। उपमुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग, नल से जल योजना में मिल रही शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। कहा पशुपालन विभाग शतप्रतिशत निराश्रित गोवंश का संरक्षण करे। किसानों एवं आम जनमानस की शिकायतों का संज्ञान लेने एवं प्राथमिकता पर निस्तारित करने को कहा। समीक्षा बैठक में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, एमएलसी अशोक अग्रवाल, एसपी नीरज जादौन, सीडीओ सौम्या गुरुरानी सहित प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें