बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कराने की मांग
हरदोई, संवाददाता। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने लोकसभा चुनाव 2024 में उड़नदस्ता, स्टेटिक सर्विलांस टीम का पारिश्रमिक का भुगतान कराने की मांग की है।शिक्
हरदोई। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने लोकसभा चुनाव 2024 में उड़नदस्ता, स्टेटिक सर्विलांस टीम का पारिश्रमिक का भुगतान कराने की मांग की है। शिक्षक संघ के जिला मंत्री पंकज तिवारी, अजीत कुमार पांडेय, राजवीर सिंह, सतीश प्रजापति, शंकरलाल, सत्यम दीक्षित, वीरभानु सिंह, अनिल कुमार का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में हुआ। इसमें जिले के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। मार्च से मई तक शिक्षकों ने ड्यूटी की। शिक्षक नेताओं का कहना है कि चुनाव हुए चार महीने बीत चुके हैं। बावजूद अभी तक शिक्षकों को उनका पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की है कि शिक्षकों को निर्वाचन आयोग से अनुमन्य निर्वाचन पारिश्रमिक शीघ्र दिलाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।