Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsDeath of young man under suspicious circumstances accused of murder

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप

Hardoi News - संडीला (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र के बेनीगंज मार्ग पर एक युवक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 5 March 2021 10:21 PM
share Share
Follow Us on

संडीला (हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद

कोतवाली क्षेत्र के बेनीगंज मार्ग पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वहीं परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

ग्राम हकीमखेड़ा मजरा मीरनगर अजिगवा निवासी जयप्रकाश सण्डीला अशराफ टोला में किराए पर रहता था। गुरुवार की शाम वह बहनोई का भतीजा अजय निवासी जैतापुर थाना अतरौली को अपनी बाइक पर बैठाकर जैतापुर छोड़ने गया था। इसके बाद देर शाम वापस नहीं आया तो फोन करके थोड़ी देर में आने की बात कही, लेकिन वापस नहीं आया। तब उसकी पत्नी सोनिका ने अपने देवर आदित्य को बताया। इसके बाद खोजबीन चालू की तो बेनीगंज मार्ग पर लोनी पुल के पास बीती रात मोटरसाइकिल सहित जयप्रकाश का सड़क के किनारे मिला और बाइक क्षतिग्रस्त मिली।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई आदित्य ने बताया कि उसका भाई खेती किसानी करता था। उसकी एक पुत्री है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिल गयी है। मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें