आवेदन पत्र आनलाइन अग्रसारण की अन्तिम तिथि 25 जनवरी
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आनलाइन अग्रसारण की अन्तिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है।जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त ने बताया
हरदोई, संवाददाता। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आनलाइन अग्रसारण की अन्तिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन हेतु अनिवार्य व्यवस्था लागू की गयी है। बायोमैट्रिक डिवाइस के सम्बन्ध में प्रदेश में स्थित विभिन्न अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के पास यूआईडीएआई द्वारा मैप्ड डिवाइस उपलब्ध नहीं हैं। डिवाइस की उपलब्धता में समय लगने की सम्भावना है, जबकि शिक्षण संस्थान स्तर से छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र आनलाइन अग्रसारण की अन्तिम तिथि 25 जनवरी 2025 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रों का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन के बिना छात्रवृत्ति के आवेदन अग्रसारित होंगे। अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 से बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्यवाही अनिवार्य रूप से लागू होगी। उन्होंने समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को अपने डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करते हुए ससमय अनिवार्य रूप से अग्रसारित करने की कार्यवाही करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।