Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईDAP Fertilizer Crisis in Harpalpur Over 700 Farmers Struggle for Supplies

चूल्हा चौका छोड़ महिलाएं खाद के लिए लगी लाइन में

हरपालपुर में डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। 700 से अधिक किसान खाद वितरण के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहे। कुछ किसानों को तीन दिन से खाद नहीं मिली। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 654 मीट्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 22 Nov 2024 10:53 PM
share Share

हरपालपुर, संवाददाता। डीएपी खाद की किल्लत से पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। शुक्रवार को साधन सहकारी समिति हरपालपुर में खाद वितरण की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के 700 से अधिक किसान मौके पर पहुंच गए। खाद वितरण को लेकर पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खाद की एक-एक बोरी के लिए लोगों को आठ घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। खाद के लिए महिलाए घरों का चूल्हा चौका छोड़कर खाद की लाइन में घण्टों मस्कत करते हुए दिखाई पड़ी। यहां तक की बुजुर्ग और विकलांग भी खाद के लिए लाइन में लगा दिए गए। सचिव प्रभात सिंह ने बताया 500 बोरी डीएपी खाद का स्टॉक मिला था। जिसमें करीब 300 बोरियों का वितरण हो चुका है। खाद वितरण के लिए महिला पुरुष तथा दिव्यांगों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी। नियमानुसार खाद का वितरण किया जा रहा है।

गुलौली गांव निवासी राजू यादव ने बताया तीन दिन से खाद के लिए समिति के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन खाद की एक बोरी नहीं मिल सकी। मजबूरन उन्हें बगैर खाद के ही गेहूं की बुवाई करनी पड़ेगी। नंदना गांव निवासी नरेंद्र देव शुक्ला ने बताया खाद के लिए सुबह से ही लाइन में लगे थे। धक्का मुक्की में उनके कपड़े तक फट गए। लेकिन देर शाम तक खाद नसीब नहीं हुई। भारतीय किसान यूनियन के नेता गवर्नर सिंह भगत ने बताया सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। किसानों को खाद न मिलने से रवी की फसल बर्बाद हो रही है। खेत सूख रहे हैं।

खाद की रैक आई, वितरण के लिए भेजी गई

हरदोई। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि जिले में फास्फेटिक उर्वरकों के तहत 654 मीट्रिक टन डीएपी, 637 मीट्रिक टन एनपीएस की रैक प्राप्त हुई। इसे सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है। विभिन्न निजी कंपनियों की खाद भी आई है। उन्होंने बताया कि 741 मीट्रिक टन खाद बी पैक्स बावन, सकरा, बेहटागोकुल, उमरा ब्योरापुर, अयारी, उनौती,पेड़ा, सुल्खामऊ दहेलिया, हरपालपुर, चौसार, आदमपुर, श्रीमऊ, बरंडारी, लमकन, भिठारी, पुरवायां, पुरवा, अहीर, जामू, सीएमएस बावन, छिबरामऊ, डीडीसीएलडीएफ सांडी बम्हनाखेड़ा, बेहटा मुर्तजाबक्स, कोटगदेउरा, गौसगंज, पीसीएफ बिलग्राम,संडीला, हरपालपुर में भेजी गई है। इसके अलावा 401 मीट्रिक टन डीएपी व 279.50 मीट्रिक टन टीएसपी खाद सभी विकास खंडों की फुटकर 78 खुदरा खाद प्रतिष्ठानों पर भेजी गई है। इसका वितरण स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में किसानों को होगा।

जिला कृषि अधिकारी ने किया निरीक्षण

खाद का वितरण सही से कराने के लिए जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र पाठक व सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता ने मेसर्स शर्मा खाद भंडार फर्दापुर एवं बीपैक्स उनौती का निरीक्षण किया। किसानों को आवश्यकतानुसार खाद बंटवाई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बीपैक्स बम्हनाखेड़ा का निरीक्षण किया। किसानों से कहा कि कोई भी समस्या होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 8960717008 पर सूचना दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें