Cyber Crime in Hardoi Haryana Man Caught After ATM Fraud Incident साइबर क्रिमिनल को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCyber Crime in Hardoi Haryana Man Caught After ATM Fraud Incident

साइबर क्रिमिनल को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Hardoi News - हरदोई जिले के बिलग्राम में एटीएम से साइबर क्राइम करने वाले हरियाणा के एक व्यक्ति को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित किसान ने बताया कि उसके अकाउंट को हैक कर लिया गया है, जिससे कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 14 May 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
साइबर क्रिमिनल को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में बिलग्राम कस्बे में एटीएम से साइबर क्राइम करने वाले हरियाणा के एक व्यक्ति को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौपा है । गिरीश चंद्र निवासी गनीपुर ने बताया कि वह सुबह सीमेंट लेने के लिए बिलग्राम आया था । एटीएम से पैसे निकाल कर जैसे ही बाहर आया तब तक दो व्यक्ति आये। उन्होंने कहा कि अपनी रिसीविंग निकाल लीजिए, तब तक उसका एटीएम काम नहीं कर रहा है। रिसीविंग के लिए जैसे ही उसने दोबारा अपना एटीएम कार्ड लगाया तभी दोनों व्यक्तियों ने ऐसा कुछ कर दिया कि पूरा अकाउंट ही हैक हो गया। ऐसा जानकर उसने एक व्यक्ति को तत्काल पकड़ लिया।

दूसरा व्यक्ति मौका देखकर भाग गया। उस व्यक्ति को पकड़कर पब्लिक ने बिलग्राम पुलिस को सौप दिया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। किसान का कहना है उसका पूरा अकाउंट ही हैक हो गया है । किसी प्रकार का कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा है। न ही कोई बैलेंस शो कर रहा है। कोतवाल राकेश कुमार का कहना है अभी जानकारी में नहीं है थाने पर पहुंचकर पूरी जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।